बॉलीवुड रैपर बादशाह इन दिनों एक पाकिस्तानी कंपनी के कारण फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के निशाने पर हैं। फेडरेशन ने बादशाह को एक लंबा पत्र लिखा है और उनसे तुरंत जवाब भी माँगा है। दरअसल, यह पत्र बादशाह के आगामी संगीत दौरे के बारे में है, जो अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कलवेल सेंटर में होने वाला है।


खबर है कि बादशाह 19 सितंबर को अमेरिका के डलास में ‘बादशाह अनफिनिश्ड टूर’ में परफॉर्म करने वाले हैं। अब पता चला है कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कंपनी का नाम 3Sixty Shows है और इसका मालिक एक पाकिस्तानी है। ऐसे में फेडरेशन ने बादशाह को एक पत्र जारी कर उन्हें पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किए जा रहे आतंकवाद और शत्रुतापूर्ण गतिविधियों की याद दिलाई है।


पत्र में उन्हें हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भी याद दिलाई गई है और साथ ही उनसे इस खबर पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया है कि क्या उस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी पैसा लगा है। FWICE ने लिखा, ‘बादशाह, हमें पता चला है कि आप 19 सितंबर 2025 को अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कलवेल सेंटर में होने वाले अगले कार्यक्रम, बादशाह अनफिनिश्ड टूर में प्रस्तुति देने वाले हैं, जिसका आयोजन 3Sixty Shows द्वारा किया जा रहा है, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा संचालित एक कंपनी है।’

FWICE ने कहा है, ‘सबसे ताज़ा और दुखद उदाहरण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला है, जहाँ सशस्त्र आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें हमारे पाँच बहादुर सैनिक शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना हमारे देश के खिलाफ जारी हिंसा की एक दर्दनाक याद दिलाती है, और हमें ऐसे अपराधियों और उनके समर्थकों के लिए खड़े रहना चाहिए।’

Trending