वृंदावन के प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर भी एक सनसनीखेज बयान दिया है और बी-टाउन की तुलना ‘ब्रिटिश राज’ से की है और अश्लील फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। उन्होंने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह पर भी निशाना साधा है।

बता दें कि अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जा रहा है, जिसका समाज और लड़कियों पर बुरा असर पड़ रहा है और लड़कियों की सोच पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सितारों की ऐसी तस्वीरें और हरकतें देखकर दूसरी लड़कियां भी वही कपड़े पहनना चाहती हैं जो फिल्मों में दिखाए जाते हैं।

रणवीर सिंह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ़ महिलाओं का ही नहीं, बल्कि पुरुषों का भी नग्न होना ग़लत है। उन्होंने रणवीर के बारे में कहा कि अगर इतने पैसे वाला कोई सितारा इस तरह नंगा होकर फोटो खिंचवाए, तो क्या ये सही था? वे कहते हैं, ‘मैं इसी बात का विरोध करता हूँ।’ इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के गाए एक गाने का ज़िक्र किया, ‘जीना अगर ज़रूरी है, तो पीना बहुत ज़रूरी है…’ उन्होंने सख़्त लहजे में कहा, ‘तो बच्चन साहब अपने बच्चों और परिवार की आने वाली पीढ़ी को चम्मच से शराब पिला रहे होंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारा बच्चा फ़िल्म देखने जाए और अमिताभ उसे शराब पीना सिखाएँ, तो वो भी पीएगा। ये समाज को ग़लत रास्ते पर ले जाएगा। फिर उन्होंने यो यो हनी सिंह के गाने ‘ब्लू है पानी पानी’ का ज़िक्र किया और कहा कि इसमें महिलाओं को कम कपड़ों में खड़ा किया गया था। इसे देखकर हमारे बच्चे क्या सीखेंगे? ऐसी फ़िल्मों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए, जिनमें अश्लीलता परोसी जाती है।





