महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। मराठी न बोलने पर हिंदी भाषियों के साथ मारपीट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इसी बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदी को लेकर उनका रिएक्शन देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और अभिनेत्री को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में अभिनेत्री काजोल मराठी भाषा में बोल रही हैं। उनसे जो भी सवाल पूछे गए, उन्होंने उन सभी का जवाब मराठी भाषा में दिया। ऐसे में जब काजोल से हिंदी में बोलने के लिए कहा गया, तो वह भड़क गईं और उन्होंने जो कहा, उससे बवाल मच गया। इस पर काजोल भड़क गईं और पैपराजी से कहा, ‘क्या अब मुझे हिंदी में बोलना चाहिए? जिसे समझना है, समझ जाएगा।’ काजोल का ऐसा रवैया देखकर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूज़र्स खूब कमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, ‘अगर उन्हें हिंदी भाषा में बात करने में शर्म आती है, तो उन्हें बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में काम करना बंद कर देना चाहिए। उन्हें यह पाखंड बंद करना चाहिए।’

एक यूज़र ने लिखा, ‘वह हिंदी के ज़रिए अभिनेत्री बनीं, वरना पता नहीं क्या होतीं। अब मराठी बोलकर नेता बन रही हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।’ एक यूज़र ने कहा, ‘तो फिर वह हिंदी फिल्मों में काम क्यों कर रही हैं? उन्हें मराठी फिल्मों में काम करना चाहिए।’ एक ने कमेंट किया, ‘वह यह क्यों भूल जाती हैं कि उन्हें स्टारडम हिंदी फिल्मों से मिला है? उन्हें गैर-हिंदी फिल्में करनी चाहिए थीं; जो लोग उन्हें समझना और देखना चाहते थे, वे समझ जाते और देखते।’

वहीं, कुछ दिन पहले ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल के पति अजय देवगन ने महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर जब एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो अजय देवगन ने कहा, ‘मैं आपको बस यही बता सकता हूं, आटा माझी सटकली।’ मालूम हो कि आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक, सभी हिंदी और मराठी भाषा विवाद पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।





