‘बिग बॉस सीज़न 18’ में नज़र आईं टीवी अभिनेत्री ईशा सिंह का एक हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसे देखकर कुछ लोग डर गए तो कुछ रो पड़े। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने अविनाश मिश्रा को टैग करके उनसे तुरंत अभिनेत्री के पास आने और उन्हें जल्द से जल्द सांत्वना देने की अपील भी की। क्योंकि जिस तरह से वह रोती हुई दिख रही थीं, ऐसी प्रतिक्रिया तो आनी ही थी। वहीं, एक ने तो इस पोस्ट को डिलीट करने की भी गुहार लगाई।

बता दें कि ईशा सिंह ने 4 अगस्त की शाम को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उनके बाल बिखरे हुए हैं। उनकी नाक से खून निकल रहा है और वह दर्द से बुरी तरह रोती हुई नज़र आ रही हैं। अब, उनके साथ जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनकी ऐसी हालत कैसे हो गई? इस वीडियो को देखकर लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया और उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाए।

ईशा सिंह के वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, ‘मुझे रोने का मन कर रहा है।’ एक ने लिखा, ‘क्या हुआ यार। मुझे डराओ मत।’ एक यूज़र ने पूछा, ‘क्या हुआ ईशू दी?’ एक ने लिखा, ‘अविनाश, कहाँ हो? जल्दी आओ, भाभी को कुछ हो गया है। वो रो रही हैं।’ एक ने पूछा, ‘क्या हुआ मैडम? ये सब कैसे हुआ?’

ईशा सिंह की हालत देखकर जब फैन्स और डर गए, तो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो की सच्चाई बताई। अपनी हेल्थ का अपडेट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘नमस्ते दोस्तों। मेरा इरादा आपको डराने का नहीं था। लेकिन ये क्लिप मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो से था। मेरे लिए अपनी चिंता दिखाने के लिए शुक्रिया। लव यू।’ तब जाकर लोगों को राहत मिली। बता दें कि एक्ट्रेस अभी तक किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनी हैं। वो बैक-टू-बैक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं।

Trending