Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर इस बार कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब पंजाब की मिट्टी से उठे सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने पहले ही मेट गाला में स्टाइल और संस्कार का ऐसा संगम पेश किया कि न्यूयॉर्क की गलियों में भी देसी गूंज सुनाई दी।

देसी रॉयल्टी — दिलजीत का लुक सिर्फ कपड़ों की बात नहीं कर रहा था, वो एक बयान था। सफेद सिल्क की कढ़ाईदार शेरवानी, हाथ में माणिक जड़े कड़े, सिर पर रॉयल पगड़ी और उस पर वेस्टर्न टच देता एक मॉडर्न केप — ये सब कुछ मिलकर उनके लुक को नज़ीर बना गए। दिलजीत ने अपने अंदाज़ में पंजाबी मर्दानगी को इंटरनेशनल रनवे पर उतारा, लेकिन उसमें एक ठहराव, एक गरिमा थी। उनके स्टाइल में न शोर था, न दिखावा — बस क्लास।

“पंजाबी हूं, फैशन भी पंजाबी होगा”
मीडिया से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, “मैं जहां भी जाऊं, अपनी मिट्टी की खुशबू साथ लेकर जाता हूं। ये लुक मेरे कल्चर, मेरे बुज़ुर्गों और आज की सोच — इन सबका मिक्स है।” उनके लुक को डिजाइन किया था भारतीय डिजाइनर सब्यसाची ने, लेकिन उसमें दिलजीत की अपनी सोच की गहरी छाप थी। खास बात ये रही कि दिलजीत ने अपना मेट गाला डेब्यू भी अपने अंदाज़ में किया — बिना ओवरड्रामैटिक पोज़, बिना फैंसी बयानबाज़ी के।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल
दिलजीत का मेट गाला लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। फैशन क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सबने इसे “साल का सबसे रीगल लुक” कहा। ट्विटर पर #DesiMetGala और #SherDiljit ट्रेंड करने लगे।

Trending